नर्मदापुरम में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सार्थक ऐप द्वारा उपस्थिति से मुक्त कराने के लिए कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर कलेक्टर को गयापन सौपा गया।

स्वास्थ्य कर्मचारियों को सार्थक एप द्वारा उपस्थिति से मुक्त रखने बाबत्

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मचारी शासन की मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये जाने की पूर्ण निष्ठा लगन से सेवारत है, कर्मचारियों को सार्थक एप उपस्थिति से होने वाली परेशानियों को देखते हुए ज्ञापन प्रेषित है जो निम्न बिन्दुओं अनुसार है :-

1. यह कि श्रीमान जी सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने हेतु विवश किया जा रहा है जबकि संभाग के साथ साथ प्रदेश के अधिकांश जिलों में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है।

2. यह कि अस्पताल प्रशारान संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन, भोपाल के पत्र कमांक क्रमशः अस्पताल प्रशासन/सेल-3/2023/127 दिनांक 24.1.2023 एवं पत्र कमांक अस्पताल प्रशा/सेल-3/2023/294 दिनांक 07.07.2023 एवं पत्र कमांक अस्पताल प्रशा. /सेल-3/2023/409 दिनांक 07.08.2023 के संदर्भित पत्रानुसार प्रदेश के शासकीय कार्यालय एवं शासकीय अस्पतालों में सार्थक एक संचालित किए जाने हेतु निर्देशित है । जबकि हम मैदानी ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा हेतु सेवारत है