पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, और वह भारत को अस्थिर करने की हरसंभव कोशिश में लगा हुआ है. पाकिस्तान इस बार भी जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को अपनी सीमा से भारत में घुसाने की फिराक में जुटा है. सुरक्षा एजेंसियों को इस साल सर्दियों के बावजूद भी घुसपैठ की कोशिश किए जाने के इनपुट्स लगातार मिल रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी का दावा है कि इस बार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करीब 300 आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिशों में लगे हैं.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक कार्यक्रम के बाद फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कश्मीर रेंज के आईजी अशोक यादव ने कहा कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लॉन्चिंग पैड पर कम से कम 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं, लेकिन बीएसएफ सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद है और बीएसएफ तथा सेना के जवानों इन इलाकों में पूरी तरह से सतर्क हैं और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देंगे.

सेना के साथ मिलकर काम कर रहेः IG यादव

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान बेहद ही चौकसी के साथ भारतीय सेना के साथ मिलकर सभी असुरक्षित ठिकानों को बड़े अच्छे से डोमिनेट किया हुआ है, और उन्हें यह पूरा विश्वास है कि किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश हो, लेकिन उसे कामयाब होने नहीं दिया जाएगा.

बीएसएफ के आईजी यादव ने नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में बीएसएफ के जवान बहुत ही चौकसी से काम कर रहे हैं. हमारी ओर से घुसपैठ की किसी भी तरह के कोशिश को नाकाम बनाया जाता है और यही कोशिश आने वाले अगले साल में भी रही कोशिश रहेगी.