खाद्य लाइसेंस के लिए विशेष शिविर का आयोजन

नर्मदापुरम: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को नगर पालिका पिपरिया एवं नगर पालिका बाबई मे मांस, मछली, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पिपरिया क्षेत्र में लगभग 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे नगरपालिका द्वारा 19 अनापत्ति प्रमाण पत्र मांस मछली अंडा विक्रेताओं को जारी कर लाइसेंस आवेदन करवाए गए, इसी प्रकार बाबई नगर पालिका में आयोजित कैंप में लगभग 35 अनापत्ति मांस मछली अंडा विक्रेताओं को जारी की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवम जितेंद्र सिंह राणा द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत खाद्य लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक जानकारी दी गई, साथ ही ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रूटनी कर तुरंत लाइसेंस जारी किए जा रहे है इसके अतिरिक्त साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए, कल दिनांक 23/12/2023 को बनखेड़ी में उक्तानुसार नगरपालिका परिसर में कैंप आयोजित किए जा रहे है, सभी खाद्य व्यवसायी उक्त कैंप में आकर अपने खाद्य लाइसेंस बनवा सकते है।

MP News: food License प्राप्त के लिए Special Camp का किया आयोजन | Narmadapuram| Pipariya
#Latestnews #todaynews #Madhyapradesh #Narmadapuram #foodlicense