भारतीय नौसेना के बेडं में आज INS इंफाल शामिल हो गया. भारतीय नेवी की ताकत इस से काफी हद तक बढ़ने की उम्मीद है. आईएनएस इंफाल में ब्रह्मोस, बराक जैसे मिसाईल, राकेट लांचर और SRGM गन से लैस हैं. आज कमीशन हो जाने के बाद इंफाल पर से इंबार्गो अब खत्म हो गया है और अब इसे चलाया जा सकता है. INS इम्फ़ाल देश मे बना सबसे आधुनिक युद्धपोत है.

INS इम्फ़ाल को नौसेना डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है. मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड, मुंबई ने इसे बनाया है. यह नौसेना के प्रोजेक्ट पी15 बी का हिस्सा है. बड़ी बात यह भी है कि युद्धपोत में 75 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से स्वदेशी है. इसका नाम भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फ़ाल के नाम पर रखा गया है.

‘…आकाश-पाताल से उसे खोज निकालेंगे’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल समंदर में हलचल बढ़ गयी है. संभवतः पहली बार रक्षा मंत्री समंदर के खतरे पर इतना खुलकर बोले है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएनएस इंफाल रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अलग-अलग शक्ति का निर्माण करने के बजाय हम एक साथ मिलकर इस तरह की शक्ति का निर्माण करते है तो हम महाशक्ति बनेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आर्थिक ताकत बढ़ रही है जो कुछ लोगों को चुभ रहा है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि आजकल समंदर में हलचल ज्यादा बढ़ गयी है, अरब सागर में हुए ड्रोन हमले और कुछ समय पहले हुए एक और हमले को हमने गभीरता से लिया है. सिंह ने कहा कि जिसने इसे अंजाम दिया है, उसे हम आकाश-पाताल से खोज भी निकालेंगे. सिंह ने कहा कि शिप पर हमला करने वालो पर सख्त कार्यवाई की जाएगी.