28 जनवरी 2024 को यूनाइटेड हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड होगा भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित
यूनाईटेड हैल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनीष कुशवाह ने बताया संस्था विगत दो वर्ष से अवार्ड फंक्शन आयोजित करती आ रही है उसी प्रकार नए साल में 28 जनवरी 2024 को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड फंक्शन आयोजित करेंगी जिसमे यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के देश भर से सदस्य और पदाधिकारी भोपाल कार्यक्रम में शामिल होने आयेंगे जिसमे सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष आएंगे और मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष कार्यक्रम में भाग लेंगे।
संस्था द्वारा लगभग 60 हैल्थ वर्कर्स को सम्मानित किया जाएगा, जिसमे मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ, दिल्ली, आदि प्रदेश से अवार्ड लेने आएंगे, पुलिस विभाग से आरक्षक भूपेंद्र गुर्जर को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दो बार जिला कोर्ट भोपाल में दो फरियादियो को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई हैं, ऐसे ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा और सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लगभग 60 लोगो को सम्मानित करेंगे, डॉ मनीष कुशवाह ने बताया संस्था का पंजीयन जनवरी 2021 में कराया था, तब से लेकर अभी तक यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन से 15000 हैल्थ वर्कर्स पूरे भारत मे बन गए हैं, संस्था ने 29 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं एवं मध्य प्रदेश में संस्था के 52 जिला अध्यक्ष है, दस संभाग अध्यक्ष भी हैं, यूनाईटेड हैल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगो को निशुल्क सीपीआर प्रशिक्षण दे चुके हैं, एक लाख से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग कराई है, लगभग 60000 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का मेडिकल एसिसमेंट मध्य प्रदेश में किया है, 25 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को निशुल्क प्राथमिक उपचार कि ट्रैनिंग दी है।
MP News: भोपाल में 28 जनवरी 2024 को होगा यूनाइटेड हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड आयोजित, जाने पूरी खबर!
#chhindwara #mpnews #bhopal #madhyapradesh
छिंदवाड़ा जिले में यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोयल खान के नेतृत्व में छिंदवाड़ा जिले में तीन बार विशाल मेडिकल कैंपों का आयोजन किया गया है जिसमे हजारों लोगों को फायदा हुआ है, पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा में, पंडित प्रदीप मिश्रा जी कि कथा में एवं श्री रामभद्राचार्य जी की कथा में मेडिकल कैंप आयोजित किए, ऐसे ही छिंदवाड़ा में एक साथ 300 पुलिस प्रशासन के जवानों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। संस्था द्वारा लगातार ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।