हालही में जिला नर्मदापुरम का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है जिसमे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा जल संसाधन विभाग के वरिष्ट अधिकारियों की मिलीभगत खिलाफ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा चलिए नजर डालते है पूरे मामले और पूर्व कार्यपालन यंत्री वर्तमान अधीक्षण यंत्री श्री आर०आर०मीना तवा परियोजना मण्डल जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम के द्वारा शासकीय नौकरी प्राप्त करने हेतु फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर सर्वोच्च पद प्राप्त कर शासन एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मिली भगत से करोडों रूपये के भ्रष्टाचार में लिप्त श्री आर० आर० मीना को भजापा शासन काल में भरपूर संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती एवं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को शासन द्वारा पदोन्नति देकर आगे और बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया जा रहा है.

जैसा कि वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक के कार्यकाल में श्री आर०आर०मीना पूर्व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सोहागपुर जो गैर कानूनी तरीके से कई कार्य किये हैं जिनके कुछ ठोस प्रमाण वर्तमान कार्यपालन यंत्री श्री पीपले साहब द्वारा निःस्वार्थ भाव से उपलब्ध कराये गये हैं, वर्ष 2020 में पूरा भारत वर्ष लॉक डाउन था, भारत का हर नागरिक मौत से भयभीत होकर घर में छुपे थे ऐसे भयानक दौर में श्री र० आर० मीना करोड़ों रूपयों की शासकीय सम्पत्ति को कोड़ियों के भाव में एक व्यक्ति विशेष भोपाल निवासी मुस्लिम समुदाय को बेच डाली।

वर्ष 2018 में संभागीय कार्यालय का पत्र कमांक 958/23 दिनांक 18/5/2023 सोहागपुर के अनुसार श्रीमान न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम के प्रकरण कमांक 14-3-/12/6/17-18 दिनांक 3/4/2018 के तहत 3580 वर्गमीटर भूमि जिला शिक्षा अधिकारी को हस्तांतरण कर दी इसी क्रम में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग सोहागपुर का प्रकरण कमांक 218/3/6/21-22 दिनांक 10/11/2021 के अनुसार नहर विभाग की 200 एकड़ भूमि नगर परिषद सोहागपुर को हस्तांतरण कर दी जो नगर परिषद सोहागपुर उक्त भूमि पर भविष्य में गार्डन का निर्माण करने जा रही है । नियम अनुसार उक्त वेश कीमती भूमि का हस्तांतरण करने का अधिकार शासन स्तर का होता है न ही श्रीमान कलेक्टर साहब को ना ही श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग को है इन गैर कानूनी कार्य करने पर शासन द्वारा श्री आर०आर०मीना को कार्यपालन यंत्री से अधीक्षण यंत्री पद पर पदोन्नति देकर शावासी दी इसी कम में श्री आर०आर०मीना द्वारा कार्यपालन यंत्री के पद पर रहते हुए विधान सभा पत्र कं 919 दिनांक 16/12/2022 प्रश्नकर्ता वर्तमान विधायक श्री ठाकुर विजयपालसिंह जी द्वारा नहर के गुणवत्ताहीन होने का प्रश्न किया था जो विभाग द्वारा श्रीमान विधायक महोदय को गुमराह किया गया था.