राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी राम भक्तों में उतसुक्ता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आयोजन में सम्मिलित होने के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक खबर सामने आई है जहां साइकिल से दो युवक, पश्चिम बंगाल के मालदा से अयोध्या के लिए निकले हैं. इनमें से एक युवक का नाम रवि विश्वकर्मा है और दूसरा अभिजीत बासफोर है जिसकी उम्र 22 साल है.
मालदा से अयोध्या की दूरी 800 किमी से ज्यादा है. ऐसे में दोनों भक्तों का साइकिल से यात्रा करके अयोध्या पहुंचा, सबको आश्चर्यचकित कर रहा है. मंगलवार को दोनों युवक मालदह के मनसकामना काली मंदिर में पूजा करने के बाद अयोध्या के लिए रवाना हुए. दोनों ने करीब 800 किमी की दूरी तय कर 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य बनाया है. दोनों भक्तों ने तय किया है कि वह रोजाना औसतन 30 से 50 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
क्या रहेगा रूट?
वहीं, अभिजीत और रवि के सफर की चर्चा तेजी से फैल चुकी है. जानकारी मिलने के बाद कई राम भक्तों ने उनका स्वागत किया. बताया जा रहा है कि दोनों मालदा से पहले दालखोला जायेंगे, फिर वे बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होते हुए वह अयोध्या पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उनके पास राम की छवि वाला पारंपरिक धार्मिक झंडा होगा साथ ही भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी होगा.
अयोध्या में तैयारियां लगभग पूरी
दोनों ने बताया कि उनके लिए पहले देश है फिर धर्म. गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर की तैयारियां लगभग अपने आखिरी चरण में हैं. मंदिर का पहला तल लगभग तैयार हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है. ऐसे में कई भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार मंदिर में दान-दक्षिणा दे रहे हैं.