हड़ताल से मचा हड़काम भीड़ को देख पेट्रोल पंप पर पुलिस को आना पड़ा
सिवनी मालवा शहर के पेट्रोल पंप पर वैसे तो रात से ही लोग पेट्रोल डीजल लेने के लिए पहुंच रहे थे लेकिन सुबह होते-होते लोगों की संख्या और अधिक बढ़ गई, स्थिति यह रही कि भीड़ को देख पेट्रोल पंप पर पुलिस को आना पड़ा, वहीं पुलिस के साए में पेट्रोल मिलने लगा और पंप संचालकों ने पेट्रोल का वितरण किया, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती की ओर से लोगों को समझाइश भी दी गई, थाना प्रभारी ने सभी नगर वासियों से अपील की है कि पेट्रोल डीजल की कोई किल्लत नहीं है अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
पेट्रोल लेने आए लोगों ने बताया कि शहर में जैसे-जैसे डीजल पेट्रोल के स्टॉक खत्म होने की खबर पहुंच रही है, वैसे-वैसे लोग पेट्रोल लेने के लिए आ रहे हैं शहर के पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइन लग रही है, वहीं किसान भी बड़ी संख्या में डीजल लेने पहुंच रहे है लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद उनको डीजल मिल पा रहा है, बता दें की पूरे देश में बस, ट्रक सहित अन्य ड्राइवरों की हड़ताल के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, दरअसल, हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों का हड़ताल जारी है, नगर के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है, कई पंपों पर पेट्रोल खत्म होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Seoni Malwa: हड़ताल से मचा हड़कंप, भीड़ को देख पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस | Hit And Run Law | MP
#seonimalwa #narmadapuram #hitandrunlaw #breakingnews