ठेकेदार ने किया घटिया चबूतरे का निर्माण

50000 की लागत से बनाया शंकर जी के चबूतरे में कर दी ठेकेदार ने लीपा पोती

सिवनी मालवा: नगर पालिका प्रशासन के ध्यान नहीं देने से निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है 50000 की लागत से दरबारी लाल गली में प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे को ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर दिया है वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि चबूतरे में सीमेंट मसाले की कम मात्रा की गई है जिससे बनने के बाद ही टाइल्स उखड़ रही फूट गई है वार्ड वासियों ने बताया कि पहले ही अच्छा चबूतरा था लेकिन नया बनाया तो पहले से भी खराब दिख रहा है नगर पालिका प्रशासन के द्वारा ठेकेदार को ठेका देने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी और इंजीनियर के द्वारा काम को नहीं देखा जाता है जिससे शहर में ठेका लेने वाले ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है.

नगर पालिका अधिकारी को देखने की फुर्सत ही नहीं है की हमने जिस ठेकेदार को ठेका दिया वह किस तरह से कम कर रहा है भगवान के चबूतरे में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है तो सड़क नाली सहित अन्य कार्य में ठेकेदार कितना घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं, यह सोच का विषय है ठेकेदार के द्वारा काम शुरू और बंद होने तक कभी अधिकारी ने जाकर नहीं देखा ठेकेदार गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर रहा है या नहीं देखने की फुर्सत ही नहीं है इसी कारण से ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं ठेकेदार के द्वारा बिल बनाकर नगर पालिका में दिया जाता है और मुख्य नगर पालिका के द्वारा उनका बिल आसानी से निकाल दिया जाता है जिससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता।

शहर में सिमेट्री की सड़क जो बनी है वह भी कुछ दिन के बाद उखड़ जाती है नाली निर्माण में भी गाइडलाइन के अनुसार नहीं बनाई गई है जिससे नाली का पानी बहने की जगह इकट्ठा हो रहा है जिससे मक्खी और मच्छर की संख्या लगातार बढ़ रही है शहर के नागरिकों ने कई बार अधिकारियों से कहा लेकिन अधिकारियों का ध्यान ही नहीं उन्हें फुर्सत ही नहीं इसीलिए शहर में ठेकेदारों के द्वारा मनमानी और घटिया निर्माण किया जा रहा है।

उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर का कहना है कि यह मेरे वार्ड का ही मामला है अभी चबूतरे का काम अधूरा है मेरे द्वारा शिकायत की गई है लेकिन नगर पालिका इंजीनियर को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।