मध्य प्रदेश में पड़ी कड़ाके की ठण्ड

Weather Report: पुरे मध्य प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे का सितम कम होता नजर नहीं आ रहा है. यहां न सिर्फ शीतलहर का दौर जारी है, बल्कि कोहरे और भारी औस से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना व्यक्त की गई है.

शीतलहर के प्रकोप से बचना हुआ मुश्किल

दरअसल, यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. ठंडी हवा और ओस की वजह से लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है. हालात ये है कि यहां दिनभर ठंड का एहसास सता रहा है. शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इसके अलावा खेतों में भी फसलों को सूरज की रोशनी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है. किसानों को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह का माहौल रहा, फसलों को पाले से भारी नुकसान हो सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर साफ तौर पर मौसम पर देखने को मिल रहा है, जहां बादलों के छाए रहने से बूंदाबांदी की आशंका बनी हुई है.

देखिये ऐसा है प्रदेश में मौसम का हाल

प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. छिंदवाड़ा 12.0, दमोह 12.0, जबलपुर 12.5, खजुराहो 10.0, मंडला 12.2, नरसिंहपुर 15.0, नौगाँव 12.1, रीवा 11.5, सागर 11.2, सतना 11.5, सिवनी 14.4, सीधी 12.0, टीकमगढ़ 14.0, उज्जैन 13.3, मलाजखंड 12.2, बैतूल 14.5, भोपाल 13.9, दतिया 11.4, धार 13.8, गुना 11.6, ग्वालियर 10.1, नर्मदापुरम 17.0, इंदौर 15.6, खंडवा 13.4, खरगोन 12.6, पचमढ़ी 13.0, रायसेन 14.4, राजगढ़ 12.6, रतलाम 10.1, उज्जैन 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया गया है. वहीं, शिवपुरी के तापमान की बात की जाए, तो यहां न्यूनतम तापमान 9.02 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रिकॉर्ड किया गया.