स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. स्वाति मालीवाल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बनीं थीं. आम आदमी पार्टी ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. इसमें पार्टी ने राज्यसभा के मौजूदा सदस्य संजय सिंह, एनडी गुप्ता के साथ-साथ स्वाति मालीवाल को संसद भेजने का फैसला किया है.
आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है. संजय सिंह और एनडी गुप्ता को राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित करने का फैसला किया गया है जबकि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जाहिर की है. सुशील कुमार गुप्ता का बतौर राज्यसभा सदस्य कार्यकाल इस महीने के आखिरी में समाप्त हो रहा है.
महिलाओं के मुद्दे को बढ़ चढ़कर उठाती रहीं हैं मालीवाल
आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल काफी पहले से महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दे को बढ़ चढ़कर उठाती रही हैं. इसके साथ-साथ वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने और कानूनों को सख्त बनाने के लिए चलाए गए अभियानों और आंदोलन से भी जुड़ी रही हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद 2015 में जब उन्हें दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया तब उन्होंने दिल्ली में तेजाब हमलों, महिलाओं की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से जुड़े मुद्दे से निपटने के लिए कई पहलों की अगुवाई भी कर चुकी हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए स्वाति मालीवाल राजधानी में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को मुखर तरीके से उठाती रहीं हैं.
संजय सिंह को भी कोर्ट से मिली अनुमति
दूसरी ओर दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को कोर्ट ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर फिर से नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है. संजय सिंह ने कोर्ट को बताया था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने और 9 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने के लिए दो जनवरी को नोटिस जारी किया है.
2015 में बनी थीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद 2015 में जब उन्हें दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया तब उन्होंने दिल्ली में तेजाब हमलों, महिलाओं की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से जुड़े मुद्दे से निपटने के लिए कई पहलों की अगुवाई भी कर चुकी हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए स्वाति मालीवाल राजधानी में लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को मुखर तरीके से उठाती रहीं हैं.
संजय सिंह को भी कोर्ट से मिली अनुमति
दूसरी ओर दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को कोर्ट ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर फिर से नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है. संजय सिंह ने कोर्ट को बताया था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने और 9 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने के लिए दो जनवरी को नोटिस जारी किया है.