गौतम अडानी फिर बने सबसे अमीर आदमी

Gautam Adani becomes richest person in India and Asia: साल 2024 की शुरुवात कुछ लोगों के लिए अच्छी साबित हुई है और उन्ही में से एक हैं गौतम अडानी, नए साल पर देश के बड़े कारोबारी गौतम अदाणी ने धमाकेदार वापसी की है मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए वे भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई, इस वजह से उनकी नेटवर्थ में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में अब वे12वें नंबर पर पहुंच गए हैं इसके मुताबिक आज यानी शुक्रवार को 9 बजकर 30 मिनट तक उनकी नेटवर्थ 97.6 बिलियन डॉलर थी जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर थी।

इसके साथ ही आदाणी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अंबानी अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं दिसंबर 2023 में अदाणी 15वें नंबर पर और अंबानी 14 वें नंबर पर थे दोनों पिछले साल से एक पायदान उपर आ गए हैं। बीते दो दिनों में अदाणी की नेटवर्थ 7.67 बिलियन डॉलर बढ़ी है।

जानिए और किसने टॉप 50 में बनाई जगह

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के अलावा दो अन्य भारतीयों ने भी दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, ये शापूर मिस्त्री और आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल टेक्नॉलोजीज के को-फाउंडर शिव नाडर हैं, मिस्त्री की कुल नेटवर्थ 34.6 बिलियन डॉलर है जबकि नाडर की कुल नेटवर्थ 33 बिलियन डॉलर है।