हरियाणा के अंबाला कैंट में भागवत कथा के दौरान पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवार आमने-सामने आ गए और हाथापाई व मारपीट के दौरान एक व्यक्ति अचेत होकर गिर गए. परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है.अंबाला कैंट में बब्याल के एक घर में भागवत कथा चल रही थी. इस दौरान कुछ लोग इस घर के बाहर पटाखे जला रहे थे. घर में भागवत के दौरान छोटे बच्चे भी थे. लगातार आ रही पटाखों की आवाज से छोटे बच्चे डर रहे थे. बच्चों को यूं डरता देख घर के मुखिया हरलाभ सिंह और उनका बेटा घर के बाहर निकले और पटाखे जलाने वालों को रोकने लगे.इस दौरान दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई और बात हाथापाई तक आ पहुंची. इस धक्का-मुक्की में हरलाभ सिंह नीचे गिर गए. इलाज के लिए जब हरलभ सिंह को अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि ये आरोपी हरलभ सिंह के पड़ोसी ही थे.

खोल दी पगड़ी! हरलाभ सिंह के बेटों ने बताया कि घर में भागवत चल रही थी और घर के बाहर कुछ लोग पटाखे बजा रहे थे. इन पटाखों की आवाज से घर के छोटे बच्चे डर रहे थे. जब इसका विरोध किया तो लोगों ने उनके साथ हाथापाई की. इस दौरान आरोपियों ने हरलभ सिंह की पगड़ी खोल दी और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे, जिससे हरलाभ सिंह नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

एसएचओ क्या बोले? अंबाला कैंट के थाना सदर एसएचओ नरेश ने इस बारे में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कैंट के एक घर में भागवत चल रही थी. इसके बाद बहस हुई जिसमें 65 साल के हरलभ सिंह की मृत्यु हो गई. मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.