अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस भव्य समारोह में सम्मिलित होने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों को भी मंदिर कमेटी की तरफ से न्योता दिया गया है. भगवान राम के इस प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव का हिस्सा बनने वाले कलाकारों में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया का नाम भी शामिल है. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने बताया कि रामानंद सागर के परिवार में से किसी को अब तक राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला.

सुनील लहरी ने कहा, “मुझे सिर्फ एक बात का थोड़ा-सा अफसोस है कि सागर साहब के परिवार से किसी को भी अयोध्या नहीं बुलाया गया है. इस परिवार ने रामायण की कहानी सीरियल के माध्यम से हर घर पहुंचाई. कोरोना काल में भी लोगों ने रामायण सीरियल को देखा और खूब प्यार किया. कई चैनल पर वो सीरियल चला, युवा पीढ़ी ने भी इस कहानी को पसंद किया. मुझे सोशल मीडिया पर आज भी लोगों के और खासकर युवाओं के मैसेज आते हैं.”

‘रामायण’ बनाने वाले सागर परिवार को नहीं मिला न्योता

इस दौरान सुनील लहरी ने ये भी कहा कि अयोध्या की राम मंदिर कमेटी से उन्हें भी फोन आया था. फोन पर सुनील लहरी को ये जानकारी दी गई थी कि उन्हें भी इस समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. हालांकि अब तक उनके पास वो न्योता नहीं पंहुचा है. रामानंद सागर की बात करे तो ‘सागर आर्ट्स’ के तहत उन्होंने रामायण (1987), लव कुश (1988), श्री कृष्णा (1993-97) जैसी कई पौराणिक कहानियां टीवी सीरियल के माध्यम से करोड़ो लोगों तक पहुंचाई हैं. रामानंद सागर के निधन के बाद भी उनके परिवार ने पौराणिक कहानियों पर सीरियल बनाने का सिलसिला जारी रखा है.