उपद्रवियों ने बांग्लादेश में ट्रेन में लगाई आग

बांग्लादेश में चुनाव से दो दिन पहले हिंसा भड़क गई है. उपद्रवियों ने एक यात्री ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बेनापोल एक्सप्रेस के चार डिब्बे जलकर खाक हो गए. बांग्लादेश की राजधानी ढाका गोपीबाग इलाके में यह घटना शुक्रवार की रात करीब 9.05 बजे हुई.

बता दें कि यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई. 7 जनवरी को यहां चुनाव है. इससे पहले उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बांग्लादेश फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रेन के जले हुए डिब्बों से पांच शव बरामद किए. यात्री ट्रेन में आगजनी की इस घटना के अफरा तफरा मच गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आग पर काबू पा लिया गया

काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम करीब 9.35 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और रात साढ़े 11 बजे आग पर काबू पाया गया. ट्रेन ढाका जा रही था. मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.

बांग्लादेश में 7 जनवरी को आम चुनाव

बता दें कि बांग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव है. बांग्लादेश में इस समय शेख हसीना की सरकार है. उनकी पार्टी का नाम आवामी लीग है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी बीएनपी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. बीएनपी ने पूरी तरह चुनाव का बहिष्कार किया है. बांग्लादेश में कुल 300 सीटें हैं. पिछले चुनाव में आवामी लीग ने 300 में से 290 सीटें जीती थीं.