मध्य प्रदेश में दिखा भीषण ठंडी का प्रकोप

इन दिनों हर कोई भीषण ठंड और कोहरे से परेशान है, ठंडी से ऐसा हाल है की कई जगहों पर तो स्कूलों की छुट्टी कर दी गयी है या टाइमिंग में बदलाव किया गया है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश घने कोहरे के आगोश में है कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है गुरुवार सुबह घना कोहरा और कड़ाके की ठंड रही बुधवार से पूरे प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहा, सुबह कोहरा-बारिश हुई तो दिनभर सर्द हवाएं चली इस कारण दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट आई है।

इन जगहों पर कैसा रहा मौसम का हाल

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 शहरों में टेम्प्रेचर 20 डिग्री के नीचे रहा, गुरुवार को भी आधे प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहेगा इसके बाद रात में भी ठंड का असर बढ़ जाएगा बुधवार को सतना प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, यहां दिन का तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया भोपाल में टेम्प्रेचर 17.9 डिग्री रहा यहां एक ही दिन में पारे में 9.8 डिग्री की गिरावट हुई इंदौर में 4.8 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया ग्वालियर में 18.8 डिग्री और उज्जैन में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबलपुर में तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा बुधवार को सतना, रायसेन, उमरिया, दमोह, सागर, खजुराहो, शाजापुर और रतलाम में भी पारा काफी गिर गया, यहां 20 डिग्री से कम ही तापमान रहा सतना के बाद रायसेन सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया उमरिया में 17.9 डिग्री तापमान रहा।

भोपाल में दिन-रात के तापमान में 4 डिग्री का ही अंतर रहा मंगलवार-बुधवार की रात तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को दिन में पारा 17.9 डिग्री रहा. उज्जैन में भी दिन-रात के तापमान में 4 डिग्री का ही अंतर रहा सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से प्रदेश का मौसम बदला है कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो रही है अगले 1 से 2 दिन तक कोहरा रहेगा सिस्टम के गुजरने के बाद रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। इससे ठंड का असर बढ़ जाएगा।MP Weather Update: कड़ाके की ठंड की चपेट में MP, कई जिलों में छाए बादल | #mpweatherupdate