मध्य प्रदेश में हाड़ कपाने वाली ठंड

मध्यप्रदेश में अगले 5-6 दिन यानी, 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने के अनुमान नहीं है ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से होगा, जो 16 जनवरी से उत्तर भारत में एक्टिव हो रहा है, अगले 1-2 दिन में सिस्टम का प्रदेश में भी असर होगा, इससे हल्के बादल जरूर छाएंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं है, मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया, सिस्टम गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा, इससे पहले प्रदेश में दिन-रात के तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा चल रहे हैं, बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन की बात करें तो जनवरी के 14 दिनों में एक बार भी रात का टेम्प्रेचर 10 डिग्री के नीचे नहीं गया है, यहां पारा 12 डिग्री से अधिक ही चल रहा है, दूसरी ओर, ग्वालियर में दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं।

जानीये मौसम वैज्ञानिक का अनुमान

मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया, प्रदेश में अभी दिन-रात का तापमान सामान्य से ज्यादा है, जम्मू में अभी सामान्य से कम बर्फबारी हुई है, इस कारण उत्तरी हवाएं नहीं आ रही है और टेम्प्रेचर में गिरावट कम हुई है, 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, इसका प्रदेश में एक-दो दिन बाद असर देखने को मिलेगा, इस कारण हल्के बादल छाए रहेंगे, 20 जनवरी को सिस्टम गुजरने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में, यहां विजिबिलिटी 200 से 800 मीटर के बीच रह सकती है।

रविवार को ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां दिन का तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया, भोपाल में 28.1 डिग्री, इंदौर में 26 डिग्री, जबलपुर में 26.2 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, शनिवार-रविवार की रात के तापमान की बात करें तो ग्वालियर में पारा 7.8 डिग्री रहा, बाकी शहरों में टेम्प्रेचर 12 डिग्री से अधिक की रहा, देवास में रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लगातार मौसम बदलने से गेहूं की बालियों का रंग काला पड़ने लगा है। ग्वालियर के बाद खजुराहो और सीधी में भी दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री से कम रहा, मलाजखंड, रीवा, धार, नौगांव, सतना, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, उमरिया, सागर में पारा 27 डिग्री से कम रहा, सबसे अधिक तापमान खंडवा में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया