मध्य प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर भारत में मंगलवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, मध्यप्रदेश में दो दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं हालांकि, बारिश का अनुमान नहीं है, सिस्टम गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा, मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में जनवरी के दूसरे पखवाड़े में तेज ठंड पड़ती है इससे पहले दिन और रात के टेम्प्रेचर में फिर गिरावट हुई है।

कहाँ पड़ी सबसे ज्यादा ठंड

10 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, जबकि सोमवार को ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर समेत 14 जिलों में दिन का अधिकतम टेम्प्रेचर 25 डिग्री से कम रहा वहीं, 13 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा बड़े शहरों की बात करें तो सोमवार को ग्वालियर में दिन का तापमान 19.5 डिग्री रहा, तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट हुई, भोपाल में 2.8 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया, इंदौर में 24.9 डिग्री, उज्जैन में 27 डिग्री और जबलपुर में टेम्प्रेचर 23.7 डिग्री रहा, सोमवार को खजुराहो में दिन का तापमान 6.6 डिग्री लुढ़क कर 17.4 डिग्री पर आ गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे ठंडा रहा, रीवा में 4 डिग्री की गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री रहा। नौगांव में 21.5 डिग्री, पचमढ़ी में 22.4 डिग्री, सीधी में 22.6 डिग्री, सतना में 22.9 डिग्री तापमान रहा.