राहुल गांधी पर असम में FIR

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ गुरुवार (18 जनवरी, 2024) को असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि यात्रा के रूट में बदलाव की वजह से राज्य के जोरहाट शहर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने बताया, ”यात्रा को अनुमति के अनुसार केबी रोड की ओर जाना था. इसकी बजाय यात्रा को शहर में एक अलग रूट पर ले जाया गया. इससे इलाके में अराजक स्थिति पैदा हो गई. लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.”

पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान

अधिकारी ने कहा, ”जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह एफआईआर यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ दर्ज की है.” अधिकारी के अनुसार, एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन नहीं किया और सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया. एफआईआर को लेकर कांग्रेस ने हिमंत सरमा सरकार पर वार किया है. विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने पीटीआई को बताया कि एफआईआर अनावश्यक बाधाएं पैदा करने की एक चाल है.