शिवसेना के नेता (उद्धव ठाकरे गुट) संजय राउत ने एक बार विवादित बयान दे दिया है. नाशिक में हो रहे उद्धव गुट के राज्यव्यापी अधिवेशन में संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की तुलना प्रभु श्री राम से की. वहीं, मोदी सरकार की तुलना रावण से की. संजय राउत ने मंगवार को कहा कि राम की बात करते हैं तो रावण की भी बात होती है. राम का नाम लेते हैं तो रावण का भी नाम सामने आता है.
संजय राउत ने कहा कि अभी कई रावण हैं. जहां जाओ वहां रावण मिलेंगे. ये दिमाग से निकाल दो की रावण अमर था, वो भी मारा गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रावण, महाराष्ट्र में रावण, नासिक में रावण है. मगर रावण ना तब अजेय था और न अब का रावण अजेय है. तब के रावण को बाली ने हराया था जो एक वानर था.
Join DV News Live on Telegram
शत्रु का मनोबल सबसे पहले कम करना
शिवसेना सांसद ने कहा कि शत्रु का मनोबल सबसे पहले कम करना है. इसके बाद वो अपने आप कमजोर हो जाएगा. कौन बीजेपी, कौन नरेंद्र मोदी, कौन देवेंद्र फडणवीस, कौन अजीत पवार, कौन एकनाथ शिंदे ये भी हारेंगे.
बाबरी मस्जिद से 3 KM दूर क्यों बन रहा है?
प्राण प्रतिष्ठा से पहले भी संजय राउत ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बड़े गुंबद के नीचे ही भगवान श्रीरामलला का जन्म हुआ था इसलिए वहां मंदिर बनाने के लिए मस्जिद गिराई गई. अगर मस्जिद गिराई गई तो वहां से तीन किलोमीटर दूर मंदिर क्यों बनाया जा रहा है?