मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है, ऐसे में गेहूं, चना समेत अन्य फसलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है, इधर, बुधवार को ग्वालियर-पचमढ़ी सबसे ठंडे रहे, यहां दिन का तापमान 20 डिग्री के नीचे रहा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में सर्द हवाएं चलती रही, गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

जानिए कहाँ रहा कोल्ड डे

खंडवा, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में कोल्ड-डे (ठंडा दिन) रहने की स्थिति है, मौसम वैज्ञानिक ने बताया, 25 जनवरी को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है उसके 2 दिन बाद एक और ऐसा ही सिस्टम आ सकता है इनका असर मध्यप्रदेश में भी हो सकता है जिससे अगले 5 दिन में मौसम के दो बार बदलने का अनुमान है 25 या 26 जनवरी से एक-दो दिन महाकौशल और ग्वालियर-चंबल संभागों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

एक्सपर्ट की माने तो उन जिलों में पाला गिरने के आसार हैं, जहां रात का पारा 5 डिग्री से कम है, क्योंकि टेम्प्रेचर इतना नीचे जाने से पाला गिरने की स्थिति बनती है इससे पौधों पर बर्फ जमने लगती है, और वे झुलस जाते हैं राजधानी भोपाल में भी अगले 2 दिनों तक मौसम सर्द रहेगा, दिन का तापमान 23-24 डिग्री और रात में टेम्प्रेचर 8-9 डिग्री के बीच रह सकता है।