मध्यप्रदेश में फरवरी महीने में बादल, ठंड और गर्मी का ट्रेंड रहता है, इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 फरवरी से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, यह स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है, बादल ज्यादा नीचे रहे, तो बूंदाबांदी भी हो सकती है।

सिस्टम गुजरने के बाद 6 फरवरी से तेज ठंड का हल्का दौर फिर से आ सकता है, इधर, कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के बाद भोपाल में स्कूलों का समय फिर से बदल दिया गया है, नए सिस्टम से पहले एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी है, मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, बुधवार को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे, इस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई।

Join DV News Live on Telegram

मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है, हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है, 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, इसके गुजरने के बाद रात के तापमान में मामूली गिरावट होगी, जो सामान्य के नजदीक पहुंच सकते हैं, इससे हल्की तेज ठंड देखने को मिलेगी।

भोपाल में स्कूलों की नई टाइमिंग

भोपाल में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल में पहली से 5वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से लगेंगी, बाकी स्कूल निर्धारित समय पर संचालित होंगे, डीईओ एके त्रिपाठी ने बताया कि ठंड का असर कम होने से समय में बदलाव किया गया है, छठीं से 12वीं तक की कक्षाएं स्कूल पूर्व के निर्धारित समय के अनुसार लगा सकेंगे, गुरुवार से ही नए समय पर स्कूल लगेंगे।