
कमलनाथ होंगे बीजेपी में शामिल
इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति में खलबली मची हुई है, अब कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाये तेज हो गयी है, पिछले काफी समय से कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं क्योकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए हैं, वही कमलनाथ के भी कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में जाने की चर्चा अब अपने चरम पर है, उन्होंने आज छिंदवाड़ा की कई सभाओं को छोड़ कर दिल्ली जाने का फैसला किया तभी से अटकले लगायी जा रही है की जल्द ही कमलनाथ भाजपा में शामिल हो जायेंगे।
नकुलनाथ ने एक्स से हटाया कांग्रेस शब्द
इसी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और छिंदवाड़ा से संसद नकुलनाथ ने अपने एक्स से आज कांग्रेस शब्द को ही हटा दिया है जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है की कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ साथ ही कई और भी कांग्रेस के सदस्य कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं.