
कस्तूरी गार्डन में शादी समारोह में मधुमक्खियां ने किया हमला
गुना: मधुमक्खियां ने उड़कर शादी समारोह में शामिल मेहमानों पर हमला बोल दिया, शनिवार को एक दर्जन के करीब लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई वही एक दो को आईसीयू भर्ती कराया गया है.
Join DV News Live on Telegram
दरअसल, शहर के कस्तूरी गार्डन में अग्रवाल परिवार बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था. प्रमोद अग्रवाल का कहना है कि शनिवार को वो मैरिज गार्डन आ गए थे. मेहमान, रिश्तेदार सहित सभी लोग एक दिन पहले से यहां ठहरे हुए थे. इसी जगह ठहरने, खाने-पीने से लेकर सारे इंतजाम किए गए थे. मगर, मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे सब अस्त-व्यस्त हो गया. इस घटना को लेकर गार्डन संचालक ने माफी मांगी है.