आज राहुल गांधी सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होंगे, आज उनकी मानहानि के एक मुक़दमे को लेकर पेशी है, अब सवाल ये उठ रहा है की अगर राहुल पेशी में जायेंगे तो फिर उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का क्या होगा तो इसका जवाब ये है की उनकी इस यात्रा पर कुछ घंटों का ब्रेक लग जाएगा।
क्या है कोर्ट से जुड़ा मामला
बता दे की राहुल गांधी को 2018 के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय अदालत में पेश होना है. दरअसल, राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी, जिसपर बीजेपी के एक नेता ने शिकायत दर्ज कराई थी. वही राहुल सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होंगे।
वही एक और बुरी खबर है जो राहुल गांधी को मुसीबत में दाल देगी, दरअसल असम की पुलिस भी राहुल को समन भेजने की तैयारी कर रहे हैं, पिछले महीने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के गुवाहाटी में प्रवेश करने पर हुई झड़प के सिलसिले में समन भेजा जा सकता है.