आरटीओ कार्यालय में लगा कैंप, HSRP प्लेट के 112 आवेदन हुए
नर्मदापुरम: आरटीओ कार्यालय में दिनांक 23/02/2024 को HSRP नंबर प्लेट की बुकिंग हेतु कैंप का आयोजन किया गया। उच्च न्यायालय तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP नंबर प्लेट) 1 अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड हुए सभी छोटे बड़े वाहनों में लगना अनिवार्य है, 1 अप्रैल 2019 के बाद रजिस्टर्ड हुए सभी वाहनों में शोरूम से ही HSRP नंबर प्लेट लगा कर दी जा रही है.
HSRP नंबर प्लेट बुक करने में आ रही है समस्याओं तथा जिन वाहन संचालकों द्वारा अभी तक वाहनों की नंबर प्लेट आवेदन नही किया गया है, ऐसे वाहनों की HSRP नंबर प्लेट आवेदन के लिए 23/2/2024 दिन शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय में HSRP नंबर प्लेट आवेदन का कैंप लगाया गया, जिसमे 112 वाहनों की HSRP बुक की गई।
Join DV News Live on Telegram
जिन वाहनों में HSRP नंबर प्लेट नही लगाई गई है या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नही किए गए है इसे सभी वाहनों पर आरटीओ जांच दल द्वारा सख्ती से जांच, हिदायत के साथ चालानी कार्यवाही की जा रही है, शासकीय अनुबंधित वाहनों के साथ ही सभी छोटे बड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, दिनांक 23/2/2024 दिन शुक्रवार को जांच दल द्वारा 16 चालानों से 8000/- का राजस्व वसूला गया।