मौसम ने बदली करवट
इस वक़्त ठंड का असर कम तो हो गया लेकिन बारिश ने अब दस्तक दे दी है, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम करवट ले रहा है. लोग सर्दी को टाटा कह रहे हैं, लेकिन अब बारिश आ रही है. पूर्वानुमान जताया गया है कि अगले 2-3 दिनों में मौसम फिर बदलेगा. तेज हवाएं चल सकती हैं. कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है. ये भी जान लीजिए कि दिल्ली का आसमान पिछले कुछ दिनों से साफ है.
इन दिनों ठंड कम होगयी है और गर्मी का एहसास होने लगा है, हालाँकि सुबह और रात के वक़्त में ठंड का एहसास भी होता है लेकिन दोपहर में गर्मी सताने लग गयी है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस बार गर्मी का सितम किस कदर रहने वाला है.
Join DV News Live on Telegram
हल्की से मीडियम बारिश की सम्भावना
बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 से 27 फरवरी के बीच वेस्टर्न हिमालय के इलाके में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी संभव है. पूर्वानुमान है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में बिजली कड़केगी. इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं, वेस्टर्न हिमालयन रीजन में बारिश के साथ बर्फबारी भी संभव है. पिछले 24 घंटे में वेस्टर्न हिमालयन इलाके में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई.