अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में अब मौसम अपना अलग ही रुख दिखा रहा है, तेज बारिश और ओलाबृष्टि से लोग परेशान हैं मंगलवार को तो कई जगहों पर तेज बारिश और ओले भी गिरे हैं, भारी ओलाबृष्टि से किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, फसल को ओलों ने बर्बाद कर दिया है.

भोपाल में टूटा रिकॉर्ड

इसी के साथ राजधानी भोपाल में फरवरी महीने में 9 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है, मंगलवार को आधा इंच से ज्यादा यानी, 15 मिमी बारिश दर्ज की गई इससे पहले वर्ष 2014 में पूरे महीने 1.9 इंच यानी, 47.9 मिमी बारिश हुई थी, जबकि 2018 के बाद बारिश नहीं हुई, इस हिसाब से 9 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि 5 साल बाद फरवरी में बारिश होने का रिकॉर्ड भी टूट गया।

Join DV News Live on Telegram

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में भी मौसम बदला रहेगा IMD, भोपाल के अनुसार, 29 फरवरी और 1 मार्च को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं. जिसका असर भोपाल में भी देखने को मिलेगा, इसलिए 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यहां का मौसम बदला रहेगा। सिवनी, सिवनी मालवा, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है.