आज है मार्च का पहला दिन और इस दिन का स्वागत बारिश के साथ होने जा रहा है. बता दे की कई जगहों पर तेज बारिश और ओले गिर सकते हैं, मौसम विभाग ने ऐसा अनुमान जताया है. इसी के साथ सर्दी अब जाने तो लगी है लेकिन बारिश काम ख़राब कर सकती है. वही आज भी मौसम में नमी रहेगी।

चलिए जाने मौसम का हाल

आज 1 मार्च को दिल्ली समेत कई जगहों पर पानी गिर सकता है और ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन बना रहेगा मतलब मार्च की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है, वही 3 मार्च तक बारिश हो सकती है इसके बाद से ही मौसम में फिर एक बार बदलाव देखा जा सकेगा, आज, वेस्टर्न हिमालय रीजन में मौसम करवट लेगा. इसकी वजह से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है.

Join DV News Live on Telegram

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है. ऐसा मौसम अगले तीन दिन यानी 3 मार्च तक बना रह सकता है. सर्दी के जाने के साथ ही गर्मी आ जाएगी, मार्च में ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी।