महादेव मेले में ओवरलोड तथा अधिक किराया ना लेने की आरटीओ दल दे रहा हिदायत

वाहनों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की जाएगी

नर्मदापुरम: महादेव मेले में ओवरलोड तथा ज्यादा किराया न लेने की आरटीओ दल दे रहा हिदायत, महादेव मेले के प्रथम दिन आरटीओ जांच दल द्वारा मेले के अंदर तथा बाहर मेले में आने वाले दर्शनार्थियो को लाने ले जाने में लगे यात्री वाहनों के चालकों को ओवरलोड सवारी न भरने तथा अधिक किराया न लेने की हिदायत दी गई।

Join DV News Live on Telegram

आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा मटकुली, पिपरिया तथा पचमढ़ी बस स्टैंड पहुंच कर बस तथा छोटे यात्री वाहन चालकों को यात्री सुविधा का ध्यान रखते हुए अधिक किराया न लेने की हिदायत दी गई, आरटीओ जांच दल के द्वारा लगातार महादेव मेले में आने वाले वाहनों की जांच की जाएगी, तथा जिन वाहनों में किसी भी परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों की अवेहलना की जाएगी, उन वाहनों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की जाएगी।