श्री राम कथा सत्संग समारोह मैं सैकड़ो भक्तों ने सत्संग से लाभ प्राप्त किया, मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित आरोन में दो दिवसीय श्री राम कथा सत्संग समारोह के प्रथम दिवस हरिद्वार से पधारी सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की शिष्या महात्मा कल्पना वाई जी ने बताया जब ईश्वर की कृपा मानव पर होती है तो उसे सत्संग एवं संतों का सानिध्य प्राप्त होता है, सत्संग से विवेक की प्राप्ति होती है, हनुमान जी भी सत्संग सुनने के लिए जाया करते थे राम कथा सुनने को रसिया राम लखन सीता मन बसिया हम भी सत्संग सुने जिससे संसार से सार ग्रहण करने की क्षमता मानव के अंदर आ जाती है यह मानव जीवन क्यों मिला है क्या इसका लक्ष्य है हमें पता चल जाता है महात्मा अंबालिका वाई जी बताया मानव संसार में ईश्वर को ढूंढ रहा है.

Join DV News Live on Telegram

वैसे भगवान कण-कण में विराजमान है भगवान कृष्ण कहते हैं मैं सभी के हृदय में अंदर बैठा हूं अंदर ईश्वर का साक्षात्कार हमें कैसे हो समय के सद्गुरु आत्मज्ञानी संत ईश्वर का साक्षात्कार मानव के हृदय में करा देते हैं हनुमान जी ने सीना फाड़ कर भगवान सियाराम का दर्शन हृदय में कराया महात्मा चंद्रमणि वाई जी ने बताया संत तुलसीदास जी कहते हैं संत समाज चलता फिरता तीर्थराज प्रयागराज है इसमें डुबकी लगाकर मानव मन पवित्र हो जाता है.