मानकुंवरबाई महिला महाविद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया

जबलपुर: स्नेह सम्मेलन के प्रथम दिवस अलंकरण समारोह का आयोजन माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राकेश सिंह जी के मुख्य अतिथि में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ राजेश वर्मा कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर (म.प्र.) माननीय प्रोफेसर भारतेंदु के. सिंह डायरेक्टर IIT, श्री योगेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय मानकुंवरबाई कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय जबलपुर के आतिथ्य में तथा डॉ. संध्या चौबे प्राचार्य शासकीय मानकुंवरबाई कला एवं वाणिज्य स्वशासी महिला महाविद्यालय जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया, अलंकरण समारोह में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किए गए, माननीय राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल सेना के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र में बेटियाँ नाम रोशन कर रहीं हैं. आज देश में बेटियों की प्रगति के लिए सकारात्मक वातावरण उलब्ध है जिसका लाभ बेटियाँ ले सकती हैं सकारात्मक ऊर्जा एवं विचारों को आत्मसात कर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए एवं देश का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए।

Join DV News Live on Telegram

कुलपति प्रोफेसर डॉ राजेश वर्मा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि छात्राएँ देश का भविष्य हैं और साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, अकादमिक के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी भागीदारी करने की बात कही, विशिष्ट अतिथि माननीय प्रोफेसर भारतेंदु के सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अध्ययन के साथ महत्व को आवश्यक बताया, साथ कौशल विकास के प्रशिक्षण केविशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सार्वभौमिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने की बात कही। वे युवाओं की सकारात्मक सोच को देश की प्रगति के लिए आवश्यक मानते हैं, पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री चैनर्जी ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया, जिसके लिए महाविद्यालय परिवार उनका आभारी है, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे ने महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया।

प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को आर्शीवाद दिया, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सपना चावला ने गोल्ड मेडल वितरण कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में अपना अमूल्य सहयोग दिया, गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राएँ कु. आयुषी तिवारी, कु. मेधावी मिश्रा, कु. अनुश्री धूरिया, कु. शिवानी शर्मा, कु. कीर्ति तिवारी, कु. शिवांशी पटेल, कु. अर्णिता जैन को स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी स्मृति चिंह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये, संचालन डॉ. अर्चना सिंह एवं आभार डॉ. पृथा बैनर्जी के द्वारा किया, डॉ. सपना चावला, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. पृथा बैनर्जी, डॉ. वरूण राव बंसोड़कर, डॉ. अभिषेक कोष्टा, राज शर्मा, कार्यालयीन स्टॉफ श्री बी०एस० चौबे, मुख्यलिपिक एवं सभी का अमूल्य योगदान रहा।