महादेव मेले में आरटीओ दे रहा वाहन चालकों को समझाइश, 38 चालानों से 20000 हजार रुपए वसूले।

नर्मदापुरम-पचमढ़ी: दिनांक 3/3/2024 दिन रविवार को माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा महादेव मेले में आए वाहन चालको को सीट बेल्ट पहनने, वाहन धीमी रफ्तार से चलाने, अधिक किराया न लेने, ओवरलोडिंग न करने, जिप्सी में यात्रियों को खड़ा न होने तथा वाहनों के दस्तावेज कंप्लीट रखने की हिदायत लगातार दी जा रही है.

Join DV News Live on Telegram

परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही आरटीओ विभाग द्वारा लगातार की जा रही है, जिसके तहत आज दिनांक को लगभग 200 वाहनों की जांच में 38 वाहन नियमों विरुद्ध पाए जाने पर 20500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही निजी वाहनों में यात्री ले जा रहे वाहनों को रोककर यात्री बसों में बैठाया गया और चालान काटा गया, आरटीओ विभाग द्वारा हिदायत तथा वाहनों पर चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, आरटीओ अधिकारी द्वारा बताया गया कि मेले में आए वाहनों को नि तथा सही तरीके से संचालन की आरटीओ विभाग द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है, तथा जिन संचालकों को नियम विरुद्ध पाया जा रहा है उनके विरुद्ध सख्ती से चालानी कार्यवाही की जा रही है, जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।