महादेव मेले में ओवरलोड तथा अधिक किराया लेने वाले यात्री वाहनों के काटे जा रहे है चालान

नर्मदापुरम: दिनांक 5/3/2024 दिन मंगलवार को माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार तथा यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा के नेतृत्व में महाशिवरात्री महादेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के यात्री वाहनों की आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार जांच की जा रही है, साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के जारी निर्देश अनुसार HSRP नंबर प्लेट की भी लगातार जांच की जारी है.

Join DV News Live on Telegram

आरटीओ जांच दल द्वारा 15 वाहनों की HSRP नंबर प्लेट नही होने पर, 2 यात्री बसों में अधिक किराया की शिकायत पाए जाने पर, 2 ओवरलोड डंपर सहित अन्य जांच में कुल 27 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल राजस्व 58000 रुपए वसूला गया, जांच में शिकायत प्राप्त 2 बसों पर संयुक्त यातायात तथा आरटीओ द्वारा बसों में यात्रियों को लिया गया, अधिक किराया वापस कराया गया साथ ही उक्त बसों पर चालानी कार्यवाही की गई, जांच में यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा के साथ समस्त आरटीओ जांच दल शामिल रहा.