टीबी की बीमारी का उन्मूलन एवं एडल्ट बी, सी, जी टीकाकरण प्रोग्राम की जानकारी दी गई

सिवनी मालवा: दिनांक 5/3/24 को वार्ड नं 7 में से शुरू हो रहे एडल्ट बी, सी, जी टीकाकरण प्रोग्राम की जानकारी दी गई, जिसका उद्देश्य सन 2025 टीके टीबी की बीमारी का उन्मूलन करना है जिसमे बीईई अश्वनी जोसेफ जोसेफ बी, पी, एम, एम एल, LHV श्रीमती पूजा नागर उपस्थित रहे।

Join DV News Live on Telegram

जानकारी में बताया गया की बीसीजी का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, ये टीका जन्म के दौरान नवजात शिशु को 24 घंटे के अंदर दिया जाता है, यह वेक्सिन कुछ ग्रुप समूह में लगेंगे जैसे 60 वर्ष से ऊपर व्यक्ति, डाई बीटिक मरीज़, टीवी पेशेंट जिन्हे उपचार लिए 2 वर्ष हो चुके हैं एवं उनके परिवारजन, टीवी पेशेंट जिनका उपचार पूर्ण किए 5 वर्ष हो चुके हैं तथा जिनके बीएमआई 18.5 से कम है, कमजोर दुबले पतले जिनका इम्युनिटी पावर कम हो, तथा 18 वर्ष से ऊपर स्वप्रेरित धूम्रपान व्यक्ति, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति, ऐसे ग्रुप समूह को एडल्ट बीसीजी का वैक्सीन दिया जाना है इस प्रोग्राम की तैयारी हेतु पूर्व से ही आशा /उषा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा प्लान बन चुके हैं अतः सभी नागरिक बंधुओ से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में बीसीजी वैक्सीन लगवाए और प्रोग्राम को सफल बनाएं।