पिपरिया पुलिस ने शातिर मोटर सायकल चोर को गिरफ्तार किया

नर्मदापुरम: जिला पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्ग दर्शन मे एव एसडीओपी कल्याणी वरकड़े (रा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व में पिपरिया टीआई गिरीश त्रिपाठी और उनकी टीम ने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, बताया गया कि थाना पिपरिया में दिनांक 11.02.24 को फरियादी समीर दुदानी पिता रामकुमार दूदानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी पिपरिया ने रिपोर्ट की कि दिनांक 10.02.24 को साड़ी की दुकान के सामने से अज्ञात चोर गाड़ी चुराकर ले गया।

Join DV News Live on Telegram

उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.30/24 धारा 379 भादवि का कायम किया, एवं दिनांक 24.02.24 को फरियादी सत्यम रघुवंशी ने थाने मे रिपोर्ट की कि पुराना गल्ला मंडी हनुमान मंदिर के पास से अज्ञात चोर मोटर साइकिल सुपर स्पेंलेंडर चोरी कर ले गया, उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कं. 39/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया, लगातार हो रही मोटर साईकिल चोरी की घटना को रोकने एवं आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सायफर सेल नर्मदापुरम की मदद से तथा 50 सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना पिपरिया के अपराध कं. 30/24 एवं अपराध कं. 39/24 में घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीव्ही कैमरे का अवलोकन किया गया एवं अज्ञात चोर को चिहिन्त कर सरहदी थानों से मोटर सायकल चोरी करने वाले अज्ञात चोर के फोटो ग्राफ दिखा कर पहचान कराई गई, दिनांक 05.03.24 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना पिपरिया के अपराध कं. 39/24 धारा 379 भादवि में चोरी गई मो. सा. सिलारी नहर के पास साड़िया रोड़ पर अज्ञात लड़का बेचने की नियत से खड़ा है, सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया।

मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर देखा एक लड़का उम्र 25 साल मोटर साइकिल पीले कलर के पटटे वाली सुपर स्पेंडर लेकर खड़ा है, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं उसके पास मोटर साइकिल के संबंध में दस्तावेज एवं उसका नाम पूछा उसके पास मो. सा. के दस्तावेज नही होना बताया एवं अपना नाम सुरेन्द्र उर्फ छोटू उर्फ बोना पिता दौलत सिंह कुशवाह उम्र 25 साल नि. ग्राम जनकपुर थाना बरेली जिला रायसेन का होना बताया एवं गाड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर जिसने बताया कि दिनांक 14.02.24 को पुराना गल्ला मंडी पिपरिया हनुमान मंदिर के पास से गाड़ी को चुराकर ले गया था, आरोपी की निशानदेही पर चोरी की कुल 06 मो. सा. एवं एक संजू कुशवाह निवासी जासरवानी से जप्त कर आरोपी को गिर. कर न्यायालय पेश किया गया, कुल मशरूका 07 नग मो. सा. कीमती लगभग 7,50, 0000 रूपये है, आरोपी सुरेन्द्र उर्फ छोटू उर्फ बोना पिता दौलत सिंह कुशवाह उम्र 25 साल नि. ग्राम जनकपुर थाना बरेली जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया।