आज मौसम रहेगा खुशनुमा

मार्च में महीने में अब मौसम बदल रहा है, सुबह के वक़्त में कुछ जगहों पर हलकी और कुछ जगहों पर तेज ठंड का एहसास हो रहा है, इसी के साथ रात के समय में भी ठंड का एहसास होता है, लेकिन के समय में तेज धुप खिल रही है जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है, वही बात करे दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली में गुरुवार को मार्च महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विभाग के अनुसार अभी भी पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के वजह से मौसम में नमी बनी हुई है, इसी के वजह से अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि महाशिवरात्रि और महिला दिवस यानी आठ मार्च को हवाओं की रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से ठंड से थोड़ी राहत रहेगी. वहीं 9 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी और मौसम को खुशनुमा बना देंगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती हैं. यानी शनिवार को दिल्ली वालों को सुबह-शाम ठंड का अहसास कुछ ज्यादा हो सकता है. कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है.

Join DV News Live on Telegram