एमपी में शुरू हुआ गर्मी का ट्रेंड
मध्य प्रदेश को अब बारिश और ठंड ने अलविदा कह दिया है, मध्य प्रदेश के 25 से ज्यादा शहरों में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है, इनमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर भी शामिल हैं, वहीं, नर्मदापुरम, सिवनी और मंडला सबसे गर्म हैं, इसी के साथ अब लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है सुबह के वक़्त से ही तेज धुप खिलने लगी है जिससे दिन में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है.
Join DV News Live on Telegram
वही मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार- 12 मार्च से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा कहीं-कहीं बादल छाएंगे, इससे दिन के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी, 15 मार्च के बाद धूप तीखी ही रहेगी।
वही अक्सर मार्च के महीने से ही गर्मी की शुरुआत होने लगती है, इस बार भी ऐसा ही होने वाला है हालाँकि मार्च महीने की शुरुआत में बारिश और ओले ने काफी परेशान किया लेकिन मार्च के जाते-जाते गर्मी तेज हो जाएगी, और तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।