घायल बारातियों को अस्पताल देखने पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
रायसेन जिले के नेशनल हाईवे 45 भोपाल जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों पर ट्राला चढ़ा दिया गया था, जिसमें घटनास्थल पर पांच बारातियों की मौत हो गई थी वहीं इलाज के दौरान आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है, कुल 6 लोगों की मौत हो गई वही 10 गंभीर घायलों को एम्स हॉस्पिटल भोपाल में भर्ती कराया गया जिन्हें देखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पहुंचे उनके हाल-चाल जाने वही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मृतकों के लिए चार-चार लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों के लिए 50-50 हजार की राशि मध्य प्रदेश शासन द्वारा घोषित की गई है।
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल घायलों को देखने एम्स हॉस्पिटल पहुंचे एवं मृतक परिजनों को सांत्वना दी, वही नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि घायलों का इलाज एम्स हॉस्पिटल में जारी है जिनके हाल-चाल जानने में स्वयं पहुंचा और डॉक्टर को आदेश दिया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी, वही स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिवार जनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता एवं घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा की गई है वहीं वाहन चालक पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया है।