एमपी में बदलने लगा मौसम

अब बाकी जगहों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव होने लगा है, मध्य प्रदेश में भी मौसम के तेवर फीके नजर आने लगे हैं और अब तेज धूप खिलने लगी है जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी का एहसास होने लगा है, अब जाहिर है धूप खिलने लगी है तो दिन में सफर करने वाले लोगों को धुप चुभने लगी है, वही अभी भी ठंड का एहसास हो रहा है लेकिन ये भी अब फीकी पड़ने लगी है क्योकि तापमान में अब बढ़ोतरी हो रही है.

वही अगर बात करें 24 घंटे के मौसम की तो तापमान अब बढ़ने लगा है, प्रदेश के 5 शहरों का तापमान 36 डिग्री के पार चला गया. हालांकि विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान जताया है. इसी के साथ अनुमान है की इस साल गर्मी भीषण पड़ने वाली है क्योकि मार्च महीने में ही गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

Join DV News Live on Telegram