मध्यप्रदेश में मौसम का रुख फिलहाल समझ से परे है, कभी ठंड का एहसास हो रहा है तो कभी गर्मी का, या कभी बारिश भी हो जाती है, फिलहाल एमपी में अगले 4 दिन यानी 19 मार्च तक ओले-बारिश का दौर चलेगा, मार्च में तीसरी बार शनिवार से मौसम बदलेगा।
मध्यप्रदेश में अभी भी बारिश होने के आसार हैं हालाँकि दिन के वक़्त में लोगों को तेज गर्मी का एहसास हो रहा है, इसी के साथ मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है, बता दे की इसका असर जबलपुर के साथ कई जगहों पर देखने को मिलेगा, वही नर्मदापुरम में भी मौसम बदला रहेगा।
Join DV News Live on Telegram
बता दे की दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी चल सकती है, इसी के साथ जब यह वापिस सामान्य हो जायेगा तो फिर एक बार तेज गर्मी पड़ेगी जिससे दिन के समय में घर से बाहर निकलने से पहले सोचना पड़ सकता है.