
कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण, दिए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
अलीराजपुर: कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने भ्रमण के दौरान जिले के जोबट के ग्राम खारी के एकलव्य आदर्श आवासीय छात्रावास एवं विद्यालय भवन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित प्राचार्य पताल सिंह चौहान से छात्रावास में मौजूद मूलभूत सुविधा की जानकारी ली, इस दौरान छात्रावास में मौजूद सामग्री जैसे पलंग, बिस्तर, रसोई की सामग्री एवं शौचालय की व्यवस्था आदि मुलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होने प्राचार्य को छात्र छात्राओं की संख्या एवं उपलब्ध सुविधा के विषय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि विद्यालय भवन का निर्माण का कार्य अभी जारी है एवं कुछ जगह अभी क्षतिग्रस्त हुई है जिसको दुरूस्त करने का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने कार्यपालन यंत्री श्री अलसिंह भिडे को किये गए कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की विस्तृत जांच रिपोर्ट तय समय सीमा में मुख्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विरेन्द्र सिंह बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी उपस्थित थे।”