मौसम की आँख मिचोली जारी

होली आने को है और अब गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, देशभर में मौसम अजब-गजब रंग दिखा रहा है. कहीं लू चल रही है तो कहीं बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी रुक-रुक कर जारी है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक कुछ ऐसा ही हाल है।

होली पर रहेगा साफ आसमान

अगर बात की जाए आज के मौसम की तो 23 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी, इसी के साथ आज दोपहर को तापमान और गर्मी दोनों पर कुछ कंट्रोल रहेगा इस बार होली के दिन भी गर्मी का एहसास होगा, और आसमान साफ बना रहेगा, पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार, सिक्किम असम मेघालय अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश और एक दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हुई।

Join DV News Live on Telegram

अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है कहीं पर बारिश तो कहीं पर तेज धुप निकल रही है, वही अगले 24 घंटों के दौरान भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है तो कुछ जगहों पर गर्मी का एहसास रहेगा लेकिन मार्च के आखिर तक गर्मी के तेवर तीखे हो जायेंगे।