नर्मदापुरम: सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यो में नगर में अग्रणी रहने वाली संस्था श्री समर्पण सोशल वेलफेयर सोसायटी की संरक्षक राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया को बनाया गया, श्री समर्पण के अध्यक्ष संजीव मिश्रा के द्वारा राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया को संरक्षक बनाने हेतु उनके समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकार किया, श्री समर्पण के अब वर्तमान में तीन संरक्षक होंगे।
Join DV News Live on Telegram
सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं समाजसेवी डॉ. अतुल सेठा भी संस्था के संरक्षक है, अब श्रीमति माया नारोलिया के संरक्षक बनने के बाद संस्था और अधिक सम्बल मिलेगा, तीनो संरक्षको के संरक्षण में अब श्री समर्पण सोशल वेलफेयर सोसायटी अब सामाजिक कार्यो को अधिक अच्छे ठंग से करने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भव्य रूप में आयोजित करने का प्रयास करेगी, 30 मार्च को संस्था द्वारा नगर में भव्य “केसरिया होली महोत्सव” का आयोजन स्वयंवरम गार्डन में होने जा रहा है।
श्री समर्पण के मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने बताया कि श्रीमती माया नारोलिया को संरक्षक बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों ने उनके निज निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुँच कर माला पहनाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की सामिति के स्वदेश सैनी एवं अतुल जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया, इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया भी उपस्थित रहे, इस दौरान संस्था के अंकित सराठे, विशाल चावरिया, अमन चुटीले, आकाश सोनी, शुभम मालवीय, राज खिल्लारे, संदीप खिल्लारे, संजू सफा, दुर्गेश मालवीय, देवेंद्र नामदेव, रोहित जोशी, राहुल उईके, शिवम यादव, सत्यम चौहान अमोल पैठने, शुभम लोवंशी, रोहन यादव सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।