सुपरवाइजर एवं बीएलओ की बैठक संपन्न
सिवनी मालवा: भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत दिव्यांग एवं 85 बस से अधिक आयु के मतदाताओं को उनके घर से डाक मत पत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है इसी के संबंध में सहायक रिटर्निग अधिकारी सिवनी मालवा श्रीमती सरोज सिंह परिहार की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल मांगलिक भवन सिवनी मालवा में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की गई.
उक्त बैठक में नोडल अधिकारी डाक मत पत्र एवं तहसीलदार डोलरिया अनिल पटेल के द्वारा बीएलओ एवं समस्त सेक्टर सुपरवाइजरो को बताया गया कि घर से मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रारूप 12 घ एवं ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का उपयोग करने मे समर्थ है उनकी पावती 1 अप्रैल 2024 तक डाकमत पत्र शाखा तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में जमा करावे, तहसीलदार राकेश खजूरिया द्वारा बताया गया कि आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए जो सुविधा प्रदान की गई है सभी बीएलओ इस कार्य को निष्ठा पूर्वक करें।
इस विधानसभा में 3975 मतदाता पंजीकृत है इतने की ही पावती जमा करना अनिवार्य है सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में भी यह कार्य बीएलओ द्वारा किया गया है, पावती सुपरवाइजर के माध्यम से ही कार्यालय में ली जाएगी इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाए बैठक पर समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर्स मनोज सोनी, प्रकाश व्यास, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई, निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी, रजत गौर, मृदुल पांडे उपस्थित थे।