सिवनी मालवा: लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराये जाने के प्रयोजन से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन पर्यवेक्षण कार्य हेतु केंद्रीय व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 नर्मदापुरम के लिए व्यय प्रेक्षक सुश्री मीना कुमारी मीना आईएएस 2009 बैच को नियुक्त किया गया है व्यय प्रेक्षक द्वारा एस.एस.टी. पॉइंट हथनापुर नर्मदा ब्रिज तथा गंजाल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया प्रेक्षक द्वारा सिवनी मालवा तहसील कार्यालय पहुंचकर विधानसभा स्तर पर गठित व्यय टीम से जानकारी ली।

Join DV News Live on Telegram

विधानसभा की भौगोलिक स्थिति एफ.एस.टी. तथा बी.एस.टी. के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली गई तथा बताया कि शिकायतों का निराकरण किस प्रकार किया जाएगा, शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाए निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार नितिन राय, श्रीमती दीप्ति चौधरी, लायजनिंग ऑफिसर सुश्री अनुराधा शाक्यवार, सुश्री ज्योति अय्यर, लेखा अधिकारी अंबुज रावत, सहायक लेखा अधिकारी वेदांग चौहान राजस्व निरीक्षक श्याम सिंह तारे, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी पंकज परसाई उपस्थित थे।