मौसम ने बदला अपना रुख

तेज गर्मी पड़ने के बाद अब अचानक से मध्य प्रदेश का मौसम फिर बदल रहा है, शुक्रवार को मुरैना में ओले-बारिश हुई, इसके साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी, सागर, रतलाम और भोपाल में भी हल्की बूंदाबांदी, आंधी और बादल छाए रहे कई शहरों में गर्मी का भी असर रहा।

मध्य प्रदेश में होली के दिन आसमान साफ़ रहा था लेकिन रंगपंचमी पर मौसम ने फिर रुख बदला है, एमपी में मार्च के महीने में ही कई बार बारिश-ओले गिर चुके हैं और यही सिलसिला अभी भी जारी है, एमपी के कई स्थानों पर शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई तो वही ऐसा ही मौसम शनिवार को भी बने रहने की संभावना है.

Join DV News Live on Telegram

30 मार्च को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, साथ में गरज-चमक और 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी, राजधानी भोपाल में धूप-छांव वाला मौसम है, मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है, अबकी बार भी ऐसा ही हो रहा है, 29 मार्च को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश का दौर चला, अनुमान है की अप्रैल की शुरुवात से गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी।