चुनवी जनसम्पर्क के बीच रायसेन पहुचे शिवराज सिंह चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंच पर कलाकारों संग नाचते हुऐ लठ मार होली खेल कर कांग्रेस पर साधा निशाना

लोक सभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है, देश की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस मैदान मे है दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को अपनी और करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है मध्यप्रदेश की 29 विधानसभाओ मे से एक रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है यह सीट बीजेपी का गढ़ कहीं जाती पर शिवराज के सामने कांग्रेस ने अपने बरिष्ठ नेता और दो बार के सांसद प्रताप भानु शर्मा को मैदान मे उतारा है.

Join DV News Live on Telegram

इस बीच शुक्रवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह रायसेन पहुचे जहाँ जगह जगह भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने उनका स्वागत किया, शहर के सागर मार्ग पर बने श्री राम परिषर मे रखे होली मिलन समाहरोह मे शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्त्ताओ पर फूल बरसाए और उनका अभिवादन किया, होली मिलन समरोह मे शिवराज मंच पर होली के गीतों पर नाचते दिखे! शिवराज सिंह ने मंच पर कलाकारों के साथ लठ मार होली भी खेली कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, ठाकुर रामपाल सिंह, कांग्रेस छोड़ भाजपा मे शामिल हुई कांग्रेस के नेता सुरेश पचौरी और आम लोग मौजूद थे.

शिवराज ने मंच से देश के साथ रायसेन विदिशा के विकास की बात की और कांग्रेस पर निशान साधते हुऐ कहाँ की कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया अगर कांग्रेस अच्छे काम करती तो सुरेश पचौरी जैसे अच्छे नेता कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी मे क्यों आते.