छिंदवाड़ा: प्रसिद्ध कथाकार अनगढ़ हनुमान मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर श्री नागेंद ब्रम्हचारी जी ने ग्राम-गोहजर में प्रतिष्ठित पाठे परिवार की ओर से जारी 7 दिवस भागवत कथा में मीडिया को बताया कि संत श्री आशारामजी बापू एक राष्ट्रीय संत हैं, उनके देश विदेश में लाखों अनुयायी हैं, उनके सेवाकार्यों से समस्त मानव समाज लाभान्वित हुआ है, पूरे विश्व में उन्होंने सनातन संस्कृति का जमकर प्रचार-प्रसार किया है. उनको राजनीतिक द्वेष के कारण उनके ऊपर झूठा केस बना कर जबरन जेल में रखा जा रहा है, कई दुष्ट प्रवृत्ति के बड़े-बड़े आतंकवादी , चोर, लुटेरों तक को जमानत मिल गई है पर एक निर्दोष संत को जानबूझकर ना जमानत दी जा रही है ना पेरोल और ना ही उनके केस की कहीं कोई सुनवाई हो रही हैं।

Join DV News Live on Telegram

देश के पूरे संत समाज में बहुत रोष है, मैंने स्वयं कानून की पढ़ाई की है, मैं कानून जानता हूं में कई बार जोधपुर भी गया हूं, पर वहां न्यायव्यवस्था से जुड़े लोगों ने कोई मदद नही की, सरकार को चाहिए कि निर्दोष सन्त आशारामजी बापू पर अत्याचार बन्द हो उन्हें जेल से शीघ्र रिहा किया जाए, नही तो पूरा सन्त समाज सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगा, 7 दिनों से ग्राम गोहजर में जारी भागवत कथा में आसपास के अनेक ग्रामों के हजारों लोग रोजाना कथा श्रवण का पुण्य लाभ ले रहें हैं।

इस कार्यक्रम में साध्वी नीलू बहन, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, खजरी आश्रम के जयराम भाई, गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री कन्हैया पाठे, उनके सुपुत्र रामकिशोर पाठे, कार्यक्रम संयोजक सुभाष फरकारे, ग्राम जाखावाड़ी के सचिव श्री रामरटे पहाड़े, लोधिखेड़ा उपडाकघर के भूपेश पहाड़े, श्री योग वेदांत सेवा समिति से सुजीत सूर्यवंशी, सुभाष इंग्ले, महेश चुगलानी, महिला समिति से कविता झामनानी, सन्ध्या रघुवंशी, डॉ. मीरा पराड़कर, छाया सूर्यवंशी, वर्षा आहूजा, करुणेश पाल, मीणा मेश्राम, कौशल्या कुशवाहा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।