इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी
मध्य प्रदेश में अभी गर्मी का दौर शुरू हो गया है, वैसे तो राजधानी भोपाल में अप्रैल महीने में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है, पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, इस बार भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया गया है. अप्रैल और मई के महीने में गर्मी भीषण पड़ेगी जिससे की सुबह के समय से ही तेज धुप रहेगी और दिन के समय में निकलना मुश्किल हो जायेगा।
वैसे तो मार्च महीने की शुरुआत ही बारिश-ओले के साथ हुई और मार्च के महीने में बारिश होने से किसानो को खासा नुकसान उठाना पड़ा, इसी के साथ अभी भी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है जी हाँ, इस बार अप्रैल में बूंदाबांदी-बादल का मौसम भी बना रहेगा। मार्च महीने से गर्मी की शुरुआत हो जाती है।
Join DV News Live on Telegram
वही गरमी के बीच बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है, 28 मार्च को तो पारा 40.5 डिग्री दर्ज किया गया था, मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल तक पारा 40-41 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि 16 अप्रैल के बाद पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। वर्ष 2014 से 2023 तक 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो दो बार दिन का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है।